हेमंत शर्मा,इंदौर। रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर इंदौर में कार्यक्रम में आयोजन किया गया था. जिसमें राष्ट्रकवि और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन भी मौजूद थे. सत्तन गुरु सिंधिया परिवार के साथ ही बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने नेताओं को खरी खोटी सुनाई. सिंधिया परिवार को गद्दार बताया. इससे पहले तक कांग्रेस ही सिंधिया को गद्दार कह रही थी, अब बीजेपी पार्टी के नेता ही उन्हें गद्दार कहने लगे हैं.

कांग्रेस में इस्तीफों की लगी झड़ी: 8 पूर्व पार्षद, कार्यकारी अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को कहा अलविदा, टिकट बेचने का आरोप, मुर्दाबाद के लगाए नारे

राष्ट्रकवि और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि अपने मातृ के संगठन को दगा देकर सिंधिया खानदान ने अपनी परंपरा निभाई है. आज यही लोग राजनीति को कलंकित और दूषित कर रहे हैं. सत्तन गुरु ने बीजेपी को आड़े हाथों भी लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वोट के लिए अपने दल में शामिल कर राष्ट्रभक्त का खिताब दिया जा रहा है.

https://youtu.be/0htfstHgn0o

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus