आजमगढ़. आजमगढ़ की लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी, जिसको लेकर तमाम पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. आज मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की बिलरियागंज क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में वोट मांगा.
यहां पर सीएम ने कहा कि इस बार वोटों की बारिश बीजेपी के पक्ष मे होगी. इस बार यहां की जनता निरहुआ को संसद भेजेगी. आजमगढ़ को पहचान के संकट से मुक्त किया. बीजेपी सरकार ने आजमगढ़ को विकास से जोड़ा है. सीएम ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आजमगढ़ को जोड़ा. आजमगढ़ को बलिया से जोड़ने का काम जारी है, गोरखपुर का विकास आप देख सकते हैं. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सपा की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है हमने ईमानदारी के साथ काम किया है, यूपी में सड़कों का जाल बिछ रहा है उत्तर प्रदेश में विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम शिलान्यास करते हैं उद्घाटन भी करते हैं.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सपा ने आजमगढ़ को बनाया था आतंकगढ़
आगे सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ में विवि के निर्माण का कार्य चल रहा है. एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनेगा. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि विकास कार्य पहले भी हो सकते थे, नहीं कराए गए, अखिलेश ने यहां के कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है. कोरोना काल में हालचाल लेने तक नहीं आए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक