आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सदर विधानसभा के अकबेलपुर पहुंचे. सीएम योगी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ ने दो-दो मुख्यमंत्री दिए, लेकिन आजमगढ़ का विकास नहीं हो पाया. आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ था. सपा ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया था. बीजेपी ने आजमगढ़ को विकास के साथ जोड़ा है.

सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया था. आज वाराणसी का विकास सबके सामने है. गोरखपुर का विकास आप देख सकते हैं. सपा की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है. अखिलेश यादव कोरोना संकट में देश को गुमराह कर रहे थे. बीजेपी ने फ्री टेस्ट, फ्री वैक्सीन और फ्री राशन दिया. गरीबों को महीने में दो बार राशन मिल रहा है. सपा-बसपा ने जनता को धोखा दिया. सपा-बसपा के एजेंडे में जनता का विकास नहीं है.

इसे भी पढ़ें – अग्निपथ योजना : अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित और स्वर्णिम – मुख्यमंत्री योगी

बता दें कि सीएम योगी रविवार को लोकसभा उपचुनाव प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे. अकबेलपुर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने धर्मेद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उतारा है. बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है. यहां 23 जून को वोटिंग है. 26 जून को नतीजे आएंगे. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक