रायपुर। जल संसाधन विभाग में विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया लंबे समय से अटकी पड़ी हुई थी, लेकिन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा के प्रयासों से पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो गई है और करीब 100 अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.

विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक 24 जनवरी 2018 को हुई थी, जिसमें प्रमोशन की अनुशंसा की गई थी. डिप्लोमाधारी उपअभियंताओं (सिविल) और मानचित्रकार (सिविल) को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नत किया गया है.

डिप्लोमाधारी उपअभियंता (सिविल) से सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नत

  • जेड एम सिद्दिकी
  • जी एल साहू
  • सीएम त्रिपाठी
  • यू के कर
  • ए आर शेख
  • एस आर सोनकर
  • आर के सोनी
  • ए के सिंह
  • एम एल बिहोने
  • एस एल नंदनवार
  • एस के भट्टाचार्य
  • ए एम कुरैशी
  • आर पी शर्मा
  • के एल सिन्हा
  • एन डी सोनी
  • एस एल साहू
  • ऋषि कुमार चंद्राकर
  • ओ पी सिंह
  • के के महिलवार
  • पी के बक्शी
  • के के दास
  • के आर वाकडे
  • एल डी साहू
  • डी सी साहू
  • एम के खुल्लर
  • आर के तिवारी
  • सुभाष भांबरी
  • एस एस ज्योति
  • राधेश्याम साहू
  • सी एम पटेल
  • जे एस भट्ट
  • आर सी सोनी
  • आशा शर्मा
  • ए के नायक
  • उबेद देशमुख
  • एस एन अग्रवाल
  • आर के मिश्रा
  • आर के दवे
  • एम एस कुंजाम
  • डी आर भाटिया
  • एम एल नाग
  • ए एल लाल
  • एस के सुखदेव
  • व्ही मेश्राम
  • नारायण दास चंदाने
  • डी के बरुआ

मानचित्रकार (सिविल) से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत (सिविल)

  • टीकाराम शर्मा
  • प्रदीप कुमार आडिल
  • प्रद्युम्न कुमार साहू