सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. छग शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने सोमवार का कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 7 हजार 477 सैंपलों की जांच हुई है, जिसमें 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में अब एक्टिस केस 463 हो गए हैं.
20 जून की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.92 प्रतिशत है. सोमवार को 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया.
रायपुर में सबसेे ज्यादा 16 संक्रमित मिले
कोरोना जांच में 20 जून को 16 जिला बालोद, धमतरी, जांजगीर चांपा व कोरिया में एक-एक संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर एवं दंतेवाड़ा से 2-2 मरीज, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर, जशपुर एवं बस्तर में 3-3 मरीज मिले हैं. वहीं रायपुर में 16, दुर्ग में 11 एवं कोरबा में 9 संक्रमित पाए गए हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें