रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक ट्वीट करते हुए जशपुर जिले के चंदागढ़ गांव के सरपंच रोशन प्रताप सिंह की जमकर तारीफ की है. डॉ. रमन सिंह ने आपने ट्वीट में रोशन के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए लिखा है कि नवोदय, एकलव्य जैसे विद्यालयों में प्रवेश के लिए पांचवी के बच्चों को कोचिंग देने के लिए रोशन ने गाँव के शिक्षकों व अन्य युवाओं को प्रेरित किया है. इस तरह से रोशन एक दीपक की तरह जलकर गाँव में रोशनी ला रहे हैं.
चंदागढ़, @JashpurDist के सरपंच श्री रोशन प्रताप सिंह एक दीपक की तरह जलकर गाँव में रोशनी ला रहे हैं। नवोदय, एकलव्य जैसे विद्यालयों में प्रवेश हेतु पाँचवी के बच्चों को कोचिंग देने के लिए उन्होंने गाँव के शिक्षकों व अन्य युवाओं को प्रेरित किया। #LokSuraj2018 pic.twitter.com/JLfYXUNN49
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 14, 2018
आपको बात दे कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर के दौरे पर है. रमन सिंह खुद ही लोगों की समस्या सुनने उनके दरवाजे पर पहुंच रहे है और तत्कार उन लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर रहे है. इस दौरान जहां एक ओर रमन सिंह काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे है तो वही दूसरी ओर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की तारीफ करते हुए उन्हें उसका प्रतिसाद भी दे रहे है.
इसी लोक सुराज अभियान कि तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज सरगुजा संभाग के प्रवास पर है. जहां वे जशपुर जिले में पहुंचे. वे अचानक पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम खारकट्टा पहुंचे. उनके साथ मुख्य सचिव अजय सिंह और विधायक शिव शंकर पैकरा भी हैं. लोक सुराज अभियान के तहत यहां समाधान शिविर लगाया गया है. यहां मुख्यमंत्री रमन सिंह लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
इसके बाद डॉ रमन सिंह जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम खारकट्टा पहुंचे. जहां उन्होंने
जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करने पर तहसीलदार को फटकार को जमकर फटकार लगाई तो वही दूसरी और अच्छा काम करने वाले ईई केडी भौमिक की सेवा वृद्धि की सीएम ने घोषणा की. इसके अलावा रमन ने यहा कई विकास कार्यों की भी घोषणा की है.