कोंडागांव. अवैध परिवहन को रोकने के लिए कोंडागांव पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को फरसगांव थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि यूपी के नंबर वाली एक कार से अवैध रूप से बड़ी रकम ले जाई जा रही है. सम्भवतः उक्त नगदी रकम चोरी की है. इस सूचना पर कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में फरसगांव थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एमसीपी लगाई गई.
एमसीपी कार्रवाई के दौरान मुखबीर की सूचना के अनुसार एक सफेद रंग की कार कोण्डागांव की ओर से आती हुई दिखी. जिसे पुलिस ने रोका. कार में दो व्यक्ति जिसमें चालक भार्गव पटेल (पिता- सुरेश भाई, उम्र 27 साल, निवासी ग्राम कमाना थाना बिस नगर, मेहसाना, गुजरात) और साथी जयेश कुमार भोलाभाई (पिता- भोलाभाई, उम्र 28 वर्ष, निवासी तावड़िया थाना काकोसी जिला पाटन गुजरात) थे. पुलिस के द्वारा मौके पर उपरोक्त व्यक्ति और वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान वाहन में पीछे के सीट के नीचे बनाए गए चेम्बर में एक पीले रंग की बोरी में भारी मात्रा में नगदी रकम बरामद की गई. जिसे गवाहों के सामने गिनती करने पर कुल 80 लाख रूपये होना पाया गया.
जब्त की गई लाखों रुपये नगदी
बरामद रूपये के संबंध में चालक और साथी से वैध दस्तावेज की मांग की गई, जिस पर आरोपियों ने कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराए. जिसके बाद बरामद नगदी रकम 80 लाख रूपये चोरी का होने का संदेह पाए जाने पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद रकम 80 लाख रूपये और घटना में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया गया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
मामले में आरोपी चालक भार्गव पटेल और साथी जयेश कुमार भोलाभाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया जा रहा है. इस कार्रवाई में निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव, उप निरी. प्रमोद कतलम, स.उ.नि. राजकुमार कोमरा, स.उ.नि. किशोर प्रजापति, प्र.आर. घासू राम मरकाम, प्र.आर. सलीम तिग्गा, आर. भुनेश, आर. धनीराम सलाम, कृष्णा साहू, कृष्णा सोनवानी, स.आर. किरण नेताम की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : चोरों का आतंक : बीच शहर स्थित कपड़ा दुकान में चोरों ने बोला धावा, नगदी और सामान तो चुराए, साथ में 13 कैमरे समेत सिस्टम भी उखाड़ ले गए
- छत्तीसगढ़ क खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक