रायपुर. महाराष्ट्र सरकार के संकट को लेकर छत्तीसगढ़ में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी स्थिति विस्फोटक है. कांग्रेस के अंदरूनी हालात ठीक नहीं है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग कराने के सीएम भूपेश बघेल के आरोप पर तंज कसते हुए पूछा कि किसकी फोन टैपिंग हो रही उसके नाम सार्वजनिक किया जाए. कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नेता-अधिकारी नॉर्मल कॉल करने में डर रहे हैं. सभी को लगता है कि उनके फोन की टेपिंग की जा रही. सभी सहमे हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को फोन टैपिंग कराने की जरूरत नहीं है.
खुद को अपमानित महसूस करने वाला और करेगा क्या ?
वहीं महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथल-पुथल को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी कहीं भी सरकार तोड़ने की कोशिश नहीं करती. लोग खुद-ब-खुद टूट कर जा रहे हैं. पार्टी के भीतर लोग अपने आप को अपमानित महसूस करने लगे तो लोग करेंगे क्या? हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में भी इतने जतन के बाद विधायकों ने अपनी अंतर आत्मा की आवाज पर वोट दिया. कांग्रेस से क्रॉस वोटिंग हुई. कांग्रेस को आरोप लगाने के पहले अपनी कमियों को देखना चाहिए.
आगे-आगे देखिए होता है क्या ?
वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल घबराए हुए हैं, डरे हुए हैं. उन्होंने जो अनार्की की है, जो व्यवस्था बनाई है, माफिया राज बनाया है, जिस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है, उससे यहां की जनता परेशान है. किसान, मजदूर परेशान हैं. जो गलत काम है उन्हें देखकर लग रहा है कि गलत काम उजागर हो रहे हैं. इससे वो डरे हुए हैं और इस तरह की बात कर रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र को लेकर बृजमोहन ने कहा- आगे-आगे देखिए होता है क्या!
इसे भी पढ़ें : 4 साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को अपने कार्यालय में चपरासी रखना चाहती है भाजपा, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही बीजेपी- CM भूपेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक