सत्यपाल राजपूत. रायपुर. राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में रोबोट द्वारा सर्जरी की जाएगी. हाॅस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप दवे ने बताया कि सर्जरी के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी पहल है. चिकित्सा विज्ञान में अब तक का इसे सबसे आधुनिक सर्जरी माना गया है. ये छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि मध्य भारत में पहली ऐसी तकनीक है, जिसमें एक स्मार्ट रोबोट के माध्यम से सर्जरी की जा रही है.
डाॅ. संदीप दवे ने बताया कि रोबोट असिस्टेड सर्जरी की खासियत यह है कि प्री सीजन के साथ इसमें मरीज को कम से कम चीरा लगेगा. मरीज को घाव बहुत कम होगा. खून का बहाव कम होगा. साथ ही रिकवरी जल्द होगी. रोबोटिक सर्जरी से मरीजों का समय एवं पैसा दोनों की बचत होगी. इसमें लगभग सभी प्रकार के सर्जरी कर सकेंगे.
समय और पैसे की होगी बचत
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे के साथ निलेश गुप्ता ने कहा कि रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी अपनी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी व चिकित्सा सुविधाओं के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी है. रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत छत्तीसगढ़ व पूरे मध्य भारत के लिए समाज के सभी वर्गों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण कोशिश है. रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी से मरीजों को होने वाले फायदों में कम समय का हॉस्पिटलाइजेशन रहता है इसलिए बाहर से आने वाले मरीजों को समय और पैसे की बचत होती है.
रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी में ऑपरेशन सटीक और सुरक्षित
डाॅ. संदीप दवे ने बताया कि रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी में लेजर गाइडेंस के कारण ऑपरेशन सटीक और सुरक्षित होता है. संक्रमण का न्यूनतम खतरा होता है. छोटे छेदों के कारण कम रक्तस्त्राव व जल्दी रिकवरी होती है. रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी की खासियत यह है कि सर्जन को ऑपरेशन में आसानी होती है. रोबोटिक सर्जरी में कोलोरेक्टल सर्जरी कोलन व रेक्टम की एसोफेगल कैंसर, एसोफेगेक्टॉमी, गाइनेकोलॉजिकल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर, यूटेराइन कैंसर तथा पेट की सभी प्रकार की सर्जरी, छोटी एवं बड़ी आंत के कैंसर की सर्जरी, प्रोस्टेट सर्जरी, बच्चेदानी के कैंसर की सर्जरी, छाती एवं फेफड़ा की सर्जरी आदि की सटीक व सुरक्षित सर्जरी की जाती है.
अब महानगरों में जाने की जरूरत नहीं
डाॅ. दवे ने कहा यह तकनीक रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सर्जनों को सर्जरी में सफल परिणाम दिलाने में सहायक होगी. दक्षता एवं अनुभव का फायदा देने में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल सबसे आगे है. मध्य भारत छत्तीसगढ़ की जनता को यह सुविधा अब रायपुर में ही उपलब्ध हो रही है. अब मरीजों को ऐसी सर्जरी के लिए महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्पेशलिस्ट लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दवे, डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ . सिद्धार्थ तामस्कर एवं डॉ. विक्रम शर्मा की टीम को अब सर्जरी में आसानी होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक