हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर बस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 37 लोग घायल हो गए। जिसमें से 11 यात्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इंदौर के एमवाय अधीक्षक डॉक्टर पीएस ठाकुर से बात कर घायलों का हाल जाना। डॉक्टर पीएस ठाकुर ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

बता दें कि खंडवा रोड पर चोरल घाट के पास 60 यात्रियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 37 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। जानकारी मिली है कि बस एक बीजेपी नेता के करीबी का है। बस का परमिट 8 दिन पहले ही खत्म हो चुका था। बावजूद इसके बाद सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही थी।

सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सीएम शिवराज ने कहा कि जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सभी घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है।

इंदौर सड़क हादसे की इनसाइड स्टोरी: कैबिनेट मंत्री के चुनावी प्रचार में व्यस्त रही पुलिस, ग्रामीणों ने खुद चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, सही समय पर पहुंचती पुलिस तो और लोगों की बच सकती थी जिंदगी, बीजेपी नेता के करीबी का है बस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus