रायपुर। एक तरफ तो रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे राजधानी को साफ-सुथरा बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. वहीं केंद्र सरकार भी स्वच्छता को लेकर बेहद गंभीर है और लोगों को जागरुक बनाने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिले, तब तक सरकार, अधिकारी या कोई भी विभाग कुछ नहीं कर सकता.

ऐसा ही मामला देखने को मिला राजधानी रायपुर में. इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महापौर प्रमोद दुबे काफी नाराज़ होते हुए दिख रहे हैं और वे एक लड़के को फटकार लगाते हुए उससे उठक-बैठक भी करवा रहे हैं.

दरअसल स्टेशन रोड पर एक लड़का कचरा खुलेआम फेंक रहा था और जगह को गंदा कर रहा था. संयोग से ऐसा करते हुए महापौर प्रमोद दुबे ने देख लिया. फिर क्या था उन्होंने उस लड़के की जमकर क्लास ले ली. उन्होंने सरेआम उससे उठक-बैठक भी करवाई और डांटते हुए समझाया कि आखिर स्वच्छता का जीवन में क्या महत्व है. उन्होंने उससे आगे ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी. साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों और दुकानदारों को भी कचरा और गंदगी नहीं फैलाने को लेकर समझाया.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E1h_TDD0v_s[/embedyt]