हरिओम श्रीवास,मस्तूरी. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मजार लुतरा शरीफ दरगाह पहुंचे. उन्होंने बिलासपुर जिले के मस्तुरी विकासखंड स्थित इस पवित्र तीर्थ में बाबा इंसान अली शाह की खिदमत में अकीदत के साथ चादर पेश करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता की तरक्की और खुशहाली के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा.
डॉ. सिंह के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह और अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे. लुतरा शरीफ में मुख्यमंत्री का यह आकस्मिक दौरा था. उन्होंने वहां लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों और ग्रामीणों से विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर विकासखंड मस्तुरी के छह गांवों की नल-जल योजनाओं के लिए कुल एक करोड़ 25 लाख रूपए तत्काल मंजूर कर दिए. इसमें से ग्राम जुहनी और परसाही के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा देने एक करोड़ रूपए और ग्राम लुतरा, खमहरिया, धनिया और खर्रा वासियों को भी पीने का साफ पानी दिलाने के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई.
समाधान शिविर में बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, मस्तुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष चांदनी भारद्वाज, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा क्षेत्र के अनेक पंच-सरपंच भी उपस्थित थे