रायपुर. हज 2022 के लिए राज्य के 382 हज यात्री मुंबई अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से सऊदी एयरलाइन्स की फ्लाइट से शुक्रवार को मुंबई से जेद्दाह के लिए रवाना हुए. छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि विगत 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण सऊदी हुकूमत द्वारा बाहरी मुल्को से आने वाले हज यात्रियों पर पाबन्दी लगाई गई थी. इस साल हज यात्रा का मौका मिलने पर रवाना होने वाले हज यात्रियों की आखे खुशी से चमक रही थी.
राज्य के हज यात्रियों की प्रदेश के विभिन्न जिलों से मुंबई तक की यात्रा के लिए आ रही दिक्कतों के मद्देनज़र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रेलवे प्रशाशन को निर्देशित किया था, जिसके परिपालन में राज्य के हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची के रेल रिजर्वेशन को राज्य हज कमिटी द्वारा कन्फर्म कराया गया. जिससे प्रदेश के हज यात्री समयावधि में सुगमता पूर्वक मुंबई पहुंचकर हज यात्रा के लिए प्रस्थान किए. इसके लिए मोहम्मद असलम खान ने राज्य के सभी यात्रियों और समस्त मुस्लिम समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
आरडीए उपाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
मोहम्मद असलम खान ने आगे बताया कि हज हाउस मुंबई में राज्य के सभी हज यात्रियों की रिपोर्टिंग 22 जून को हुई. 23 जून को उन्हें हज यात्रा के दस्तावेज़ों का वितरण किया गया. जिसके बाद आज हज हाउस मुंबई से एयरपोर्ट तक विशेष बसों के जरिए भेजकर जेद्दाह के लिए प्रस्थान कराया गया. एम्बारकेशन पॉइंट के सभी कार्य राज्य हज कमिटी द्वारा अपनी देख रेख में समयावधि पर पूर्ण कराया गया. जिससे राज्य के हज यात्री सुगमता पूर्वक हज्जे बैतुल्लाह के लिए रवाना हुए. सभी हज यात्रियों ने राज्य हज कमिटी के इन्तेज़ामों की खूब प्रशंसा की. इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर राज्य के हज यात्रीयों को यात्रा की शुभकामनाएं दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक