राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का महाकुंभ कल शनिवार को होगा। प्रदेश के सभी 52 जिलों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 52 जिलों के 115 विकासखण्ड की 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। प्रदेश में 26 हजार 902 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। मतदान के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना शुरू होगी। बतौर सुरक्षा मतदान केंद्रों में 52 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
हेमंत शर्मा इंदौर। इंदौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान दल संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे चुके हैं। मतदान शनिवार 25 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इंदौर जिले में कुल 6 लाख 72 हजार 318 मतदाता मतदान कर जिला और जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के 4 हजार 962 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए जिले में 1217 मतदान केंद्र बनाए गए है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 17 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी तरह जनपद सदस्य के 98 पदों के लिए 308, सरपंच के 314 पदों के लिए 1259 तथा 1 हजार 342 पंच पदों के लिए 3 हजार 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इंदौर जिले में जनपद सदस्य के लिए 2, सरपंच पदों के लिए 16 और पंच पदों के लिए 3117 उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए मोबाइल पार्टियां सक्रिय रहेंगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एक लाख से ज्यादा मतदानकर्मी तैनात रहेंगे। बारिश से मतपत्र बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाटर प्रूफ सामग्री का उपयोग होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक