महासमुंद. जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर उनके नाम पर साइबर ठगों ने अफसरों से पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है. सायबर सेल ने उस फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया है. हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी है.

बता दें कि, सायबर ठग इन दिनों आम लोगों के साथ ही साथ आईएएस और आईपीएस जैसे अफसरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर का है. ठगों ने कलेक्टर के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर जिले के अधिकारियों से कैश की डिमांड की है. यहीं नहीं ठगों ने रिचार्ज आदि की मांग की है. हालांकि ठगों ने अबतक कितने की ठगी की है, इसका पता नहीं चल पाया है.

वहीं कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की फेक आईडी का पता चलते ही उन्होंने महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला को इस पर कार्रवाई करने को कहा है. सायबर सेल टीम ने कलेक्टर के फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया है.

सिटी कोतवाली प्रभारी सिदेश्वर सिंह का कहना है कि जानकारी मिली है. फेक आई डी को ब्लॉक कर दिया गया है. अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया है. जांच चल रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक