कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पत्नी भावना की गोली मारकर हत्या करने वाले कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस नेता को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से गिरफ्तार किया। कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने 5 जून की रात पत्नी भावना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऋषभ ने भावना को तीन गालियां मारी थी। इससे उसके मौके ही मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। 22 दिन बाद आरोपी पति को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया।

प्यार में सरहद पारः बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही एमपी की लड़की अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी लड़के से हुआ था प्यार

दरअसल ऋषभ भावना के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। वारदात के होने के पहले यह झगड़ा बहुत बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। घटना वाले दिन भी इसी बात पर कहासुनी शुरू हुई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में ऋषभ ने अपने मासूम बच्चों के सामने ही पिस्टल से पत्नी भावना को पहले पीटा, फिर पिस्टल से गोली मार दी। उसने एक के बाद एक तीन गोली चलाई, बचने के लिए भावना बेडरूम से बाहर की तरफ भागी, लेकिन बेडरूम के ठीक बाहर ऋषभ ने बिलकुल पास से एक गोली भावना को मारी। जो उसके मुंह के दाहिनी तरफ जबड़े के ऊपर लगी और तलवे को चीरती हुई सिर में जा धंसी थी।

बस से उतारने पर तालिबानी सजाः बैठने को लेकर खलासी और यात्री के बीच हुआ विवाद, परिचालक को बस से खींचकर जमीन पर गिराकर लात और लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

पत्नी की निगरानी के लिए घर में कई जगहों पर सीसीटीवी लगा रखे थे

पुलिस के मुताबिक ऋषभ भदौरिया ने पत्नी की निगरानी के लिए घर में कई जगहों पर सीसीटीवी लगा रखे थे। घटना वाले दिन भी वारदात की पूरी कहानी सीसीटीवी में कैद हो गई थी।  भावना बदहवास हालत में कमरे से निकल भागती दिख रही है। उसके पीछे ऋषभ हथियार लेकर आता दिखा है। भावना उससे बचने के लिए आंगन से सटे कमरे में घुस गई। वहीं उसे गोलियां मारी थी। 

VIDEO: सास ने बहू के सरपंच बनने के लिए मांगी थी मन्नत, जीती तो दंडवत कर पहुंची खेरमाई माता के मंदिर, रंग-गुलाल से होली खेलकर जमकर डांस भी किया

जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन

थाटीपुर के दर्पण कालोनी स्थित श्रीराम नगर में रहने वाला ऋषभ भदौरिया पुत्र कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया कांग्रेस में प्रवक्ता है। रात को वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा। घर के एक कमरे में उसके वृद्ध माता-पिता सो रहे थे। एक कमरे में ऋषभ, उसकी पत्नी भावना, बेटी मणिकर्णिका, बेटा शार्दुल थे। रात को दोनों बच्चे सो गए। इसके बाद वह पत्नी से झगड़ा करने लगा। रात करीब 2 बजे वह जोर-जोर से चीखने लगा, उसने अपनी पिस्टल निकाल ली। शोर सुनकर दोनों बच्चे जागे और सामने पिता को हाथ में पिस्टल लिए देखकर बुरी तरह सहम गए। उसने एक गोली कमरे में चलाई। पत्नी बचने के लिए बाहर भागी तो वह बाहर पहुंच गया। यहां उसकी पत्नी सास-ससुर के कमरे का दरवाजा खटखटाने ही वाली थी कि तभी ऋषभ ने उसे पकड़ लिया। उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल लेकर फरार हो गया था।

कलेक्ट्रेट के सामने पिटाई: कोर्ट मैरिज करने जा रहे थे प्रेमी युगल, युवती के परिजन ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus