रायपुर. टिम्बर मार्केट के पीछे एक मकान में भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में माँ-बाप और बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार अंबिकापुर से हैं. घटना बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि परिवार रात में खाना खाकर गहरी नींद में सो चुके थे. देर रात चूल्हे की आग ने मकान को अपनी जद में ले लिया. आग अचानक इतनी भीषण फ़ैल गई कि परिवार के तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक परिवार यहां टिन शेड के बने मकान में किराये में रहकर मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे थे. मृतक परिवार 7-8 सालों से राजधानी में मजदूरी कर रहे थे. सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस बल पहुंची. मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है. फ़िलहाल प्राथमिक जानकारी के मुताबिक चूल्हे से फैली आग ने मकान को जद में लिया और तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है.
इस घटना में 40 वर्षीय जय रजवाड़े, पत्नी 35 वर्षीय सीमा रजवाड़े और 11 वर्षीय बेटे अमन रजवाड़े की मौत हो गई. टिन शेड के बने मकान के मालिक का नाम जयंती भाई पटेल बताया जा रहा है. कमरे में और भी कई मजदूर रहते थे. किराये में दिए मकानों में सुरक्षा की कमी को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर ऐसे जानलेवा मकान बनाकर किराये में देना कहाँ तक जायज है? किराये पर दिए जाने वाले मकानों में सुरक्षा मानक का ध्यान रखना आखिर किसकी जिम्मेदारी है? क्या मजदूरों के जान की कोई कीमत नहीं है? पुलिस ने कई मजदूरों का बयान ले लिया है. बहरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.