मोहाली। पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस ने बीच सड़क पर एक युवक को गोली मार दी. इस घटना पर लोग पंजाब पुलिस को आड़े हाथों ले रहे हैं. बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी घटना का वीडियो शेयर कर पंजाब सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि घटना रविवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक, हैबतपुर रोड पर सर्चिंग के दौरान एक युवक और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. युवक और पुलिस के बीच विवाद बढ़ता चला गया, जिसके बाद पुलिस ने युवक के पैर पर गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तजिंदर सिंह बग्गा ने साधा आप सरकार पर निशाना

अब इस घटना को लेकर एक बार फिर पंजाब पुलिस सवालों के घेरे में है. दिल्ली भाजपा के नेता और पार्टी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि डेराबस्सी में पंजाब पुलिस ने एक महिला के साथ हाथापाई की और जब उसके पति ने उसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी. उन्होंने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद पंजाब पुलिस ने यहां के लोगों को इंसान समझना बंद कर दिया है. इतने पुलिस वाले चाहते तो एक आदमी को पकड़ सकते थे, लेकिन उसे सीधे गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने पेश किया बजट, नहीं लगाया गया कोई नया टैक्स, 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली, शिक्षा बजट 16 फीसदी, जानिए बजट की खास बातें..

पुलिस ने रखा अपना पक्ष

इधर पुलिस ने बताया कि पंजाब के मोहाली जिले में हैबतपुर रोड पर गश्त कर रही थी. चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहे एक युवक-युवती को रोककर पूछताछ की गई. इस बीच जब पुलिस ने युवक से बैग की तलाशी के लिए कहा, तो पीछे बैठी युवती पुलिस से बहस करने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपने साथियों को बुलाया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स की तस्करी करते हुए 10वीं का छात्र गिरफ्तार, 15 ग्राम हेरोइन, 97 हजार की ड्रग मनी और एक्टिवा बरामद

घायल युवक ने पुलिस पर लगाए आरोप

वहीं घायल युवक हितेश ने बताया कि उसके जीजा और बहन हैबतपुर रोड पर खड़े थे, तभी एक पुलिस वाले आए और बैग की तलाशी के नाम पर उनसे बदतमीजी करने लगे. जिसके बाद उनकी बहन ने फोन कर उसे मौके पर बुलाया. घायल युवक के मुताबिक पुलिस वहां उन लोगों से बेवजह की बहस कर बदतमीजी करने लगी. बहस ज्यादा बढ़ गई और पुलिस कर्मी ने उनपर गोली चला दी. गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी नशे की हालत में था. युवक का पुलिस वालों पर आरोप है कि उन लोगों ने उसकी बहन को बीच सड़क पर बदसलूकी कर मारपीट की है, जहां उसकी बहन को भी चोटें भी आई हैं.