रवि शुक्ला. मुंगेली. हरियाणा में हुये अंधे क़त्ल की गुत्थी हरियाणा पुलिस ने अब सुलझा ली है. दरअसल हरियाणा के मर्डर मिस्ट्री का छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश कनेक्शन था. मुंगेली जिला के कुआंगांव निवासी रामस्वरूप का परिवार मजदूरी के लिए हरियाणा गया हुआ था. रामस्वरूप कश्यप उसकी पत्नी सरोजनी कश्यप और उसके तीन बच्चों समेत वे बीते 3 सालों से हरियाणा में मजदूरी करके गुजर-बसर कर रहे थे. इसी दरमियान रामस्वरूप कश्यप की पत्नी सरोजनी एक इंजीनियर के प्रेम जाल में फंस गई. इंजीनियर युवक हरेंदर सिंह उत्तर प्रदेश का है.
सरोजनी कश्यप और इंजीनियर हरेंदर सिंह के प्यार की बात जब पति रामस्वरूप को पता चला. पति ने अपने मासूम बच्चों का ध्यान रखते हुए पत्नी को जमकर लताड़ लगाई. पत्नी को हरेंदर सिंह से मिलने-जुलने से बार-बार मना किया. इंजीनियर युवक के प्यार में अंधी हो चुकी सरोजनी को अपने पति और बच्चों की कोई सुध नहीं रह गई. एक दिन सरोजनी और हरेंदर सिंह ने मिलकर उसके पति की हत्या करने साजिश रच डाली. अपने प्यार के बीच में बाधा को हमेशा के लिए हटाने की ठान ली.
साजिश के तहत सरोजनी और हरेंदर सिंह ने रामस्वरूप को इस मामले पर कोई आपसी सहमति बनाने और बातचीत करने एक सुने स्थान पर ले गए. सुनसान जगह पर ले जाकर बियर की बोतल में नशीला पदार्थ मिलाकर रामस्वरूप को पिला दिए. बाद में धारदार हथियार से प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने मिलकर रामस्वरूप की हत्या कर दी. लाश को एक सरसों के खेत में छोड़कर फरार हो गए. हरियाणा पुलिस ने शव बरामद कर पतासाजी में जुटी हुई थी.
इस मर्डर मिस्ट्री के तहकीकात में हरियाणा पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्यों की जानकारी मिली है. आरोपी पत्नी मुंगेली के कुआँगांव की है. इंजीनियर युवक उत्तर प्रदेश का है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम 6 मार्च को दिया था. हरियाणा पुलिस ने 8 मार्च को मृतक रामस्वरूप का शव बरामद किया था. आरोपी पत्नी सरोजनी कश्यप को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.