कुमार इंदर,जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार और ज्यादा तेजी पकड़ रहा है. बीजेपी, कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों के लिए जोर आजमाईश में लगी हुई है. प्रचार को असरदार बनाने भाजपा-कांग्रेस दोनों के सुपर पावर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 30 जून को जबलपुर आ रहे हैं. दोनों नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जन आशीर्वाद मांगने आ रहे हैं.

सीएम शिवराज का जबलपुर में रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कल 30 जून की शाम 5 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से रांझी पहुंचेंगे, जहां से उनका रोड शो शुरू होगा. रांझी मौनी तिराहा से रोड शो शुरू करने के बाद सीएम केंट विधानसभा उसके बाद पूर्व फिर उत्तर और लास्ट में पश्चिम विधानसभा में रोड शो करेंगे. रोड शो ने बाद सीएम शिवराज ग्वारीघाट भी जाएंगे वहीं पर सीएम के रोड शो का समापन होगा.


#दीपेंद्र को बचाना है: 35 फीट की गहराई पर फंसा मासूम, मां का रो-रोकर बुरा हाल, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

कमलनाथ नाथ भी करेंगे रोड शो

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ का कल यानी 30 जून को जबलपुर आगमन हो रहा है. उनके आगमन से लेकर रवानगी तक के कई कार्यक्रम तय किए गए हैं. कल कमलनाथ सुबह 10 बजे डुमना विमानतल पर उतरेंगे, जहां से वो 10:05 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वारीघाट के लिए उड़ान भरेंगे. 10:15 बजे ग्वारीघाट स्थित अस्थाई हेलीपैड पर आगमन होगा. यहां नर्मदा तट ग्वारीघाट पर कमलनाथ जबलपुर की प्राण रेखा पूज्य नर्मदा जी का पूजन अर्चन करेंगे. 11:00 बजे ग्वारीघाट से रवाना होकर होटल कल्चुरी में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. 11:30 बजे होटल कल्चुरी में पार्टी नेता और कुछ खास लोगों से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए करेंगे रोड शो

कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादूर अन्नु सिंह के लिए कल एक रोड शो भी करेंगे. ये रोड शो 12:15 बजे तीन पत्ती चौक से शुरू होगा जो तीन पत्ती से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लॉर्डगंज चौक, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा, कोतवाली, मिलौनीगंज चौक, मछली मार्केट, गोहलपुर चौक, शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) से मदार टेकरी होते हुए भानतलैया मुख्य मार्ग पहुंचेगा. यहां बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजन अर्चन के बाद भानतलैया मुख्य मार्ग से घमापुर चौक, शीतलामाई, होते हुए कांचघर चौक पर रोड शो का समापन होगा. दोपहर 2:15 बजे कमलनाथ डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus