सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 7 साल की बच्ची अपनी मां की क्रूरता बता रही है. जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. पीड़ित बच्ची ने बताया कि मां उसे बेहरमी से तार और चिमटे से पीटती है. मुझे मां से बचा लीजिए. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान कई जगह मिले.
मामला नोएडा के सेक्टर 113 थानाक्षेत्र का है. आरोप है कि एक कलयुगी मां ने 7 वर्षीय मासूम को बुरी तरह प्रताड़ित किया. प्रताड़ना से डरी सहमी बच्ची ने स्कूल में टीचर्स के सामने दुख साझा किया. बच्ची ने किसी और को अपने साथ हो रही हैवानियत के बारे में नहीं बताया था. लेकिन स्कूल में टीचर्स ने बच्ची को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. बच्ची ने बताया कि मां मारती है, काट भी लेती है. स्कूल के एक टीचर ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां को थाने बुलाया, जहां उसके साथ पूछताछ की गई.
इसे भी पढ़ें – Video : मानसून की पहली बारिश में ही डूबा यह शहर, पानी से सड़कें लबालब, देखिए वीडियो
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बच्ची बीमार है और फोड़े-फुंसियां होने की वजह से उसके शरीर पर यह निशान बने हैं. फिलहाल पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर के लिए सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची मां के साथ सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहती है. महिला कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करती है. महिला का पहले ही अपने पति से तलाक हो चुका है और वो सिंगल पैरेंट है. अकेले होने की वजह से उसने बच्ची को वृंदावन मथुरा से अडॉप्ट किया था. चाइल्ड केयर द्वारा बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक