अमृतांशी जोशी,भोपाल। आज यानी 1 जुलाई 2022 से मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर प्रतिबंध लग गया है. मध्यप्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिल का इस्तेमाल आज से बंद हो जाएगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल करने और बेचने दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. जानिए आज से आप प्लास्टिक के किन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Single Use Plastic

Single Use Plastic की ये वस्तुएं रहेंगी बैन

  • प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड
  • बैलून में उपयोग होने वाले प्लास्टिक स्टिक
  • प्लास्टिक झंडे
  • कॅण्डी स्टिक
  • आईस्क्रीम स्टिक
  • सजावट में उपयोग होने वाले थर्माकोल
  • प्लेट्स, कप गिलास, फार्क, चम्मच, चाकूंस्ट्रा ट्रे स्वीट्स बाक्स , निमंत्रण पत्र /,सिगरेट पैकिट को कवर करने वाली पैकिंग फिल्म
  • प्लास्टिक स्टीकर्स
  • 100 माइकोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक व PVC के बैनर

इसे भी देखें – सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से प्रतिबंध, जानिए देश में रोजाना कितने टन पैदा होता है कचरा…

Single Use Plastic

सख्ती से पालन के निर्देश

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को प्रभावशाली बनाने के लिए नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने निर्माता, स्टॉकिस्ट, रिटेलर और विकताओं पर छापामार कार्रवाई के कड़े निर्देश है. दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की कोई भी चीज बेचे या पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश जारी किए गए है.

पति-पत्नी के फोन पर विवाद में बच्चों को मिली सजा: मां ने 3 बच्चों के साथ पिया चूहा मार दवा, 2 बच्चों की मौत, मां और एक बच्चे की हालत नाजुक

सब्सिडी और इनसेंटिव का प्रावधान

बता दें कि Single Use Plastic बैन से छोटे बड़े उद्योग काफी प्रभावित होंगे. प्रतिबंध के कारण बंद होने वाले उद्योगों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश स्तर पर सब्सिडी और इनसेंटिव का प्रावधान भी रखा है.

Single Use Plastic

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus