धनराज, शाजापुर। शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत सिलेपुर में चुनाव हारने से सरपंच प्रत्याशी और उसके समर्थक बौखला गए। प्रत्याशी ने सैकड़ों मत पत्र फाड़ दिए. इस मामले की जानकारी प्रशासनिकअमले को लगी, तो बड़ी संख्या में पुलिस बल सिलेपुर पहुंचा और सभी फटे हुए मत पत्र जब्त किए। फिलहाल पुलिस मत पत्र फाड़ने वाले प्रत्याशी अचल सिंह मेवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलेपुर में आज मतदान हुआ। यहां सरपंच पद के लिए भवानी सिंह और अचल सिंह मेवाड़ा आमने-सामने थे। मतदान के बाद मतगणना का दौर शुरू हुआ। मतगणना के रूझान में भवानी सिंह आगे थे। जिससे अचल सिंह मेवाड़ा ने रिकाउंटिंग करवाई। निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में हुई रिकाउंटिंग में भी भवानी सिंह आगे रहे, इससे बौखलाए अचल सिंह मेवाड़ा और उनके अन्य साथियों ने मतगणना केंद्र के अंदर घुसकर करीब 300 मत पत्र फाड़ दिए।
वहीं इस मामले की जानकारी निर्वाचन अमले ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को दी। खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस-प्रशासनिक बल ग्राम पंचायत सिलेपुर पहुंचा। पुलिस ने सभी फटे हुए मत पत्र निर्वाचन अधिकारियों को सौंपकर मत पत्र फाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतगणना के बाद मत पत्र फाड़े हैं. इसके चलते रूझान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक