रामेश्वर मरकाम, धमतरी। आज मुख्यमंत्री रमन सिंह लोकसुराज अभियान के तहत धमतरी पहुंचे. अचानक वे नगरी विकासखंड के ग्राम डोंगरडुला में पहुंचे और वहां साल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानी. सीएम ने यहां के राशन दुकान का जायज़ा लिया. साथ ही सिलाई मशीन चलाने वाली महिलाओं से भी जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने गांव में बने प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया. उन्होंने एक ही जगह पर बने बहुरा बाई यादव, फूलकुंवर निषाद और तुलसी बाई साहू के आवास का अवलोकन किया. इन तीनों मकान की स्वीकृति वर्ष 2016-17 में हुई थी. सभी को योजना के तहत 135500-135500 रुपए स्वीकृत किए गए थे. सभी मकान का निर्माण पूर्ण हो गया है और हितग्राही मकान में रह रहे हैं. इन तीनों के घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी दिए गए हैं. मुख्यमंत्री बहुरा बाई के घर भी गए, जहां वो गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. बहुरा बाई ने आवास और गैस सिलेंडर के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री गांव के बूढ़ादेव मंदिर भी गए और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर को विकसित किए जाने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए 3 लाख रु की स्वीकृति प्रदान की.
मुख्यमंत्री मंदिर के पास श्रीमती कुमारी बाई के घर भी गए. कुमारी बाई विधवा है. उनके पति रति राम का कुछ साल पहले निधन हो गया था. कुमारी बाई को प्रधानमंत्री आवास मिला है, जहां वह अकेली रहती हैं. उनकी कोई औलाद नहीं है. कुमारी बाई ने मुख्यमंत्री से कहा कि मुश्किल वक्त में सरकार से उन्हें बहुत सहारा मिला. मकान नहीं था, मकान मिल गया. सरकार उन्हें हर महीने 350 रुपए पेन्शन देती है.
कुमारी बाई ने भावुक होते हुए कहा कि आज सीएम उनके घर आए हैं, लेकिन वो स्वागत नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने आंगन में रखे तेंदू के फल मुख्यमंत्री को खाने को दिए. मुख्यमंत्री ने तेंदू शौक से खाया और कहा कि बचपन में मैं भी बहुत तेंदू खाया हूं. मुख्य सचिव अजय सिंह ने भी तेंदू चखा.
मुख्य मंत्री प्रमिला भालू राम देवदास के घर भी गए. प्रमिला ने कौशल विकास योजना के तहत सिलाई का प्रशिक्षण लिया है. अब वो स्कूल ड्रेस की सिलाई करती है. उसके पास 2 सिलाई मशीन है. उन्हें 400 ड्रेस सिलाई का ऑर्डर मिला है. मुख्यमंत्री ने प्रमिला की मेहनत की भी तारीफ की.