रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की तबियत खराब हो गई है. फिलहाल वे चारा घोटाला के बहुचर्चित मामले में रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं. अब उन्हें रिम्स में भर्ती करवाने की तैयारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव को पाइल्स हो गया है. शनिवार की दोपहर लालू प्रसाद यादव दर्द से परेशान हो गए, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ.
प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों के बोर्ड ने उनके लिए बेहतर इलाज की अनुशंसा की है. इस बारे में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोर्ट में फैसला होने की खबर थी, लेकिन फैसला टल गया. फिलहाल रघुवंश प्रसाद सिंह रिम्स पहुंच चुके हैं, जहां लालू यादव को थोड़ी देर में भर्ती कराया जाएगा.
बता दें कि चारा घोटाले में एक अन्य मामले में फिर फैसला टल गया. फैसला अब 19 मार्च को आएगा. फैसला टलने को लेकर लालू प्रसाद के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने बताया कि सीबीआइ के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में फैसला आना था, लेकिन जज दो दिनों की ट्रेनिंग में गए हैं, इसलिए तारीख आगे बढ़ गई.