आशुतोष तिवारी,रीवा. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रीवा में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे है. सीएम केजरीवाल विशेष विमान से रीवा पहुंचे, लेकिन हेलीपेड में उन्होंने सबसे पहले तो अपने ही पार्टी के लोगों से दूरी बनाई, आप पार्टी के कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए मिन्नतें करते रहे पर वे मुड़कर भी नही देखे, उसके बाद वे मीडिया से भी दूर रहे उसके ठीक बाद सीएम केजरीवाल सिंगरौली जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए.

आप कार्यकर्ता

ऐसे कैसे जीतेंगे ‘आप’

सिंगरौली के बरगवां से चुनावी मैदान पर उतरी आप पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए सीएम यहां आए तो यहां भी केजरीवाल का खास रुतबा नजर नही आया, वे चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचे जरुर पर 10 मिनट से ज्यादा समय नही दिए.

Also Read – सियासतः MP में आप की एंट्री पर गृह मंत्री ने कसा तंजः इधर तीसरे दल पर कांग्रेस-बीजेपी साथ साथ

‘आप’ के लिए कोई तैयारी नहीं

रीवा से आप के प्रत्याशी दीपक सिंह ने नामांकन प्रक्रिया के चंद दिनों पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर आप का हाथ थामा था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें रीवा मेयर पद का प्रत्यासी भी बनाया गया. आप पार्टी एक बड़ा चेहरा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रीवा पहुंचे. यहां से मेयर प्रत्यासी दीपक सिंह के लिए किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था और न ही रीवा की जनता से वोट मांगने की अपील की.

सिंगरौली में केजरीवाल की चुनावी रैली

Also Read – Breaking: दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट विमान में उठा धुआं, कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 70 यात्री सुरक्षित

मीडिया कर्मी

मीडिया से दूरी क्यों बनाई?

जानकारी ये भी है कि रीवा के हवाई पट्टी पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ- साथ मीडिया से भी दूरी बनाए रखी. मीडिया कर्मियों को भी बारिश के दौरान हवाई पट्टी के बाहर ही खड़े रखा. अब सवाल यह उठता है की आखिरकार क्यों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाई…? क्या उन्हें अपने ही पार्टी से बनाए गए आप प्रत्यासी पर जीत का भरोसा नहीं है या फिर वह मीडिया के सवालों से ही भाग रहे थे…..?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus