शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय में चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप ) की एंट्री हो गई है। वहीं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के एमपी में एंट्री के बाद सियासत भी शुरू हो गई है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीसरे दल को एमपी में कभी मौका नहीं मिला है। सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल का स्वागत है। 5 तारीख के बाद खत्म हो जाएगा अरविंद केजरीवाल का भ्रम।

वहीं अरविंद केजरीवाल के दौरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी चुटकी ली है। कहा कि बाहरी ताकत अगर आपके यहां आए तो उनसे सजग रहें। सिंगरौली की जनता से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आह्वान किया कि एमपी एक संगठनात्मक राज्य, भाजपा ने यहां इतना काम किया कि किसी तीसरे दल के लिए यहां पर स्थान नहीं है।

तीसरे दल पर कांग्रेस-बीजेपी साथ-साथ !
मध्यप्रदेश में तीसरी ताकत को कांग्रेस- बीजेपी के बड़े नेताओं ने नकार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मध्यप्रदेश में कुछ नहीं मिलने वाला है। मध्यप्रदेश में ना झाड़ू चलेगी न हाथी चलेगा। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही मुकाबला होगा। कांग्रेस, बीजेपी के अलावा किसी और दल का वजूद नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus