निशा मसीह. घरघोड़ा. क्षेत्र में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से नाराज युवा कांग्रेसियों ने आज अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता खाट लेकर नारेबाजी करते हुए निकले. खाट को कार्यकर्ता 108 प्रबंधन को सौंपना चाह रहे थे. रास्ते में पुलिस ने खाट को जब्त कर लिया. घरघोड़ा ब्लॉक में डेढ़ महीने से एम्बुलेंस के अभाव में भारी दिक्कत हो रही है. जो एम्बुलेंस उपलब्ध थी वह किन्हीं कारणों से जलकर खाक हो चुका है. युवा कांग्रेसियों ने मांगे नहीं पूरा होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
आज के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला एनएसयूआई अध्यक्ष उस्मान बेग, युवा कांग्रेस नेता लीलाधर साहू, राजा खान, युवा पार्षद अभिताभ लहरे पप्पू, शिव चौहान, दया बेहरा,संजय डांडे, सोनू खान, समीर गिरी, आकाश जायसवाल, गुरुचरण, मुकेश, सौरव लहरे, राहुल, शुभम, कुणाल, राहुल सिंह, सैयद, संजय, छोटू , अजय, अनिल, हुसैन व भारी संख्या में एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.