शशि देवांगन. राजनांदगांव. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव कलेक्टोरेट में लोक सुराज अभियान के तहत दो जिलों राजनांदगांव और कबीरधाम ( कवर्धा ) के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली. मनरेगा के निर्माण कार्यों की और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की बकाया राशि के कुछ मामलों में अधिकारियों को जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राशन कार्ड जारी करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों के आधार पर भी राशन कार्ड जारी किए जा सकते हैं. बैठक में लोक निर्माण मंत्री और दोनों जिलों के प्रभारी राजेश मूणत, लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह , मुख्य सचिव अजय सिंह , पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी मण्डल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, खाद्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा और अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.