प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता ने डब्ल्यूआरएस आरपीएफ को लेकर किए लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद जांच के आदेश दिए है. लल्लूराम डॉट कॉम ने रविवार को खुलासा किया था कि यहां एक ठेकेदार के रेलवे के लोहे के इस्तेमाल करने की जांच शुरू की.
जांच में ठेकेदार के खिलाफ सबूत भी मिले. लेकिन अचानक आरपीएफ ने मामले दर्ज किए बिना ही जांच बंद कर दी. लेकिन अब इस मामले में कमांडेंट ने जांच के आदेश दिए है.
जांट टीम करेगी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच
रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने कहा है कि जांच टीम को डब्ल्यूआरएस आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के भी आदेश दिए है. सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ पोस्ट डब्ल्यूआरएस में रेलवे के एंगल और ठेकेदार के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए लाया गया था.
जिसके तमाम प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है. लेकिन गंभीर सवाल ये है कि इतने बड़े वैगन रिपेयर शॉप में यदि आरपीएफ की जानकारी में ये बात आई कि ठेकेदार रेलवे का लोहा इस्तेमाल कर रहा है, तो आरपीएफ निरीक्षक ने अपने कमांडेंट को इस मामले की जानकारी क्यों नहीं दी ? वहीं इस मामले में रेलवे के अधिकारियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि अब इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. Click- (लल्लूराम डॉट कॉम ने ये किया था खुलासा)