मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनावी शोरगुल सोमवार शाम को थम गया। आखिरी दिन राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 56 में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। उस दौरान उन्होंने नेशलन हेराल्ड केस को लेकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जितना प्रताड़ित मुझे किया है उसके अंश भर भी राहुल गांधी को दो चार बेल्ट पड़ जाए, दो-चार करंट लग जाए, दो चार बार उठा कर पटक दिया जाए, तो जितने भी इनके राज है यहां से लेकर इटली तक सब बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो पूरी कांग्रेस इकट्ठा होकर बचाव-बचाव चिल्लाने लगी। 9 साल तक जो मैंने प्रताड़ना सही है, मैंने कभी अपनी नैतिकता नहीं छोड़ी। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी घोटाले में लिप्त हैं।
नेशलन हेराल्ड केस में राहुल गांधी से हुई 5 दिनों तक पूछताछ
बता दें कि नेशलन हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पांच दिनों तक पूछताछ की। राहुल गांधी से पांच दिनों में 50 घंटे से अधिक समय की पूछताछ की गई। जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक