निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज जबलपुर में बाइक रैली निकाली। इस बाइक रैली के माध्यम से वीडी शर्मा ने बीजेपी के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील की। वहीं चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि उदयपुर की घटना पर कांग्रेस राजनीति ना करे। घटना को लेकर वीडी शर्मा ने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा पर तंज कसते हुए कहा कि, क्या तंखा उदयपुर की घटना से सहमत हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि यह घटना मध्यप्रदेश में होती तो अब तक नेस्तनाबूद कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी तो सर्जिकल स्ट्राइक के भी सबूत मांगते हैं। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जिहादी मानसिकता को संरक्षण देने का काम करती है। कांग्रेसी नक्सलवाद को युतिसमर्थन करते हैं।

कमलनाथ पर वीडी शर्मा का पलटवार

कमलनाथ के बयान सीएम शिवराज जिस स्कूल में पढ़ते थे वह स्कूल कांग्रेस ने बनवाया था पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ कुछ भी कह सकते हैं। शर्मा ने कहा कि कमलनाथ कल यह भी कह सकते हैं कि देश उन्होंने आजाद करवाया है। कांग्रेस के प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं इसलिए कांग्रेस बिल्डरों और अपराधियों को चुनाव लड़ा रही हैं।

कटनी के वायरल वीडियो पर बोलो वीडी शर्मा

कटनी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाते हुए वायरल वीडियो पर वीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह के लोगों को खुली हवा में सांस लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को निदेश दिए गए हैं, जो भी इस तरह के नारे लगाए है, उसे जेल के अंदर डाल दिया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus