नई दिल्ली . हज पर जाने वाले यात्री ऐप के जरिये अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी ले सकेंगे. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने हज कमेटी कार्यकाल में लगाए गए हज सुविधा मोबाइल ऐप हेल्प डेस्क और रामलीला मैदान में लगाए जा रहे कैंप की तैयारियों का निरीक्षण किया.

कौसर ने बताया कि हाजियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भारत सरकार की ओर से बनाया गया ऐप काफी सरल है. हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए किए गए प्रयास को दिल्ली हज कमेटी सभी हाजियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा.

हज कमिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी हज फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार दिल्ली एंबरकेशन प्वाइंट से पवित्र हज यात्रा के लिए जाने वाले हज यात्रियों की उड़ान नौ मई को देर रात 220 बजे से शुरू होगी. रामलीला मैदान में एमसीडी की ओर से किए जाने वाले कार्य जल्द पूरा करने के लिए एमसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

बता दें कि इस साल हज यात्रा को सफल बनाने और हज के दौरान हाजियों की सुविधा के लिए भारत सरकार ने मोबाइल सुविधा ऐप जारी की है. सभी स्टेट हज कमेटी की ओर से मोबाइल में इसे डाउनलोड करवाना है. इसमें दिल्ली हज कमेटी पहले स्थान पर है.