गरियाबंद. नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने नगर में 4 जुलाई से 7 जुलाई तक तीन चरणों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने संतोषी मंदिर वार्ड से शिविर का शुभारंभ किया.

बता दें कि, शिविर के पहले दिन वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के वार्डवासियों की समस्याएं सुनी गई. इसमें कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया. शेष के लिए समयावधि तय की गई. शिविर के दौरान नपा के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इसमें कुछ देर के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक और एसडीएम विश्वदीप यादव भी शामिल हुए.

व्हीलचेयर मिलने से दिव्यांग के चेहरा खिला

जनसमस्या निवारण शिविर में पूरे में दिन नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन आम जनता से सीधे रुबरु होकर उनकी समस्या सुनी. शिविर में आए सभी आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए. मेमन के निर्देश पर तत्काल मौके पर ही अग्निवीर योजना में शामिल होने जा रहे युवक को चरित्र प्रमाण पत्र दिया गया. वार्ड के दो हितग्राहियों को नल कनेक्शन प्रदान करने कार्रवाई की गई. इसके साथ शिविर में पहुंचे तीन वर्षीय दिव्यांग लक्ष्मी देवांगन को साइकल तथा छन्नु सिन्हा को ट्राइसाइकल प्रदान की गई. व्हीलचेयर मिलने से लक्ष्मी का चेहरा खिल उठा. वहीं छन्नु भी अब खुद से बिना सहारे आने जाने में समक्ष होगा. उनके परिजनों ने पालिका परिवार का आभार जताया.

कलेक्टर ने कहा सभी को मिलेंगा आवास

जनसमस्या निवारण शिविर में दोहपर 12ः30 बजे कलेक्टर प्रभात मलिक और अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव भी पहुंचे. कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर यहां पहुंचे लोगों से सीधे रूबरू होकर चर्चा की. नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने उन्हें वार्ड की प्रमुख समस्याओं की जानकारी दी. इस दौरान आवास पट्टे की समस्या सामने आने पर कलेक्टर ने शासन की योजना के तहत कच्चे मकानधारी को एसची आवास देने के निर्देश दिए. तालाब के समीप कब्जाधारियों को विस्थापन और पक्के मकान के नियमितकरण के निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य समस्याओ के लिए पृथक से चर्चा कर हर संभव मदद का उन्होने आश्वासन दिया.

एसडीम ने दी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव ने लोगों को शासन के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने लोगों से श्रम कार्ड बनाने और राशन कार्ड महत्व बताया. इसके साथ शिविर में पेंशन, आवास पट्टा, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने, निशुल्क स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन की अपील की. एसडीएम ने कहा कि शिविर में पूरा नपा अमला उठके आया है इसका सभी लाभ लें.

आवास, नामांतरण और राशन कार्ड ही प्रमुख मांग

शिविर में पहले दिन कुल 51 आवेदन आए. जिसके अधिकांश आवास पट्टा, राशन कार्ड और नामांतरण से जुड़े थे. इसके अलावा नल कनेक्शन, नाली की सफाई, सड़क और नाली मरम्मत, आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पेंशन योजना का लाभ, रोजगार ऋण सहित अन्य योजनाओ से संबंधित आवेदन मिले. नपा अध्यक्ष ने सभी आवेदनो पर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया है. इसके बाद पांच और सात को भी शिविर लगेंगे.

वहीं इस अवसर पर शिविर में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, वंश गोपाल सिन्हा, पद्मा यादव, नीतू देवदास, वार्ड क्रमांक तीन की पार्षद विमला साहू, चार की पार्षद ज्योति साहनी, पंद्रह के पार्षद रितिक सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर के अलावा नगर पालिका के इंजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, लेखापाल दुष्यंत साहू, पुरषोत्तम चंद्रकार, सपना मिश्रा, आकाश तिवारी, भूपेन्द्र कश्यप, सहित सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

जानें कौन से वार्ड में कब लगेगा शिविर

जनसमस्या निवारण शिविर हेतु पांच वार्डाें के लिए एक स्थान निर्धारित किया गया है. इसमें 4 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 5 के लिए वार्ड क्रमांक 3 संतोषी मंदिर के समीप शिविर लगाया गया. अब 5 जुलाई को वार्ड क्रमांक 6 से 10 के लिए वार्ड क्रमांक 8 डांक बंगला में गौरा चौरा के पास शिविर लगेगा. इसके बाद 7 जुलाई को वार्ड क्रमांक11 से 15 के लिए वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चौक में शिविर लगेगा. शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक