मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत मंडल कंपनी द्वारा लगातार बीते कुछ महीने से राजधानी भोपाल में बिजली लाइन की मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। बावजूद इसके अभी तक बिजली लाइन के मेंटेनेंस का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। शहर में मेंटेनेंस के नाम पर किसी भी हिस्से में किसी भी समय बिजली काट दी जाती है।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेनः 15 जून को पुरी-गंगासागर, काशी यात्रा के साथ रामलला दर्शन के लिए होगी रवाना

भोपाल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इस वक्त तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं बिजली लाइनों में मेंटेनेंस का काम पूरा न होने की वजह से आम जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

बतादें कि, बीते दिन भोपाल में मौसम खराब होने की वजह से कई इलाकों में बिना किसी सूचना के तीन से चार घंटे तक के लिए बिजली कटौती की गई। जिसके चलते आम जनता काफी ज्यादा परेशान हुई। देर शाम से बिजली कटौती का काम शुरू हुआ, जो आधी रात तक भी पूरा नहीं हुआ। आधी रात में कई इलाकों में बिजली कटौती की गई।

पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत: कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, कहा- मंच से कर रहे राजनीतिक दल का प्रचार, कथा पर रोक की मांग

बढ़ती गर्मी की वजह से हर घर में बिजली उपकरणों का इस्तमाल ज्यादा हो रहा है। AC, कूलर और पंखे का उपयोग ज्यादा हो रहा है। जिसकी वजह से बिजली पावर पर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ रहा है और मेंटेनेंस का काम पूरा न होने से मध्य क्षेत्र विद्युत मंडल की लापरवाही भी सामने आ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H