Tejashwi Yadav cut cake in helicopter: हेलीकॉप्टर में मछली और संतरा पार्टी के बाद अब तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने केक पार्टी का वीडियो शेयर किया है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रचार में जुटे तेजस्वी और सहनी ने 200 जनसभा पूरी होने पर हेलिकॉप्टर में केक काटकर सेलिब्रेट किया। तेजस्वी ने हेलिकॉप्टर में काटने और उसे सेलिब्रेट करने का वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है।  तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- केक एंड डबल सेंचुरी। केक पर हैप्पी 200 लिखा है।

COVID-19: कोरोना के नए वैरिएंट ‘FLiRT’ की भारत में एंट्री, देश के कई राज्यों में फैला, सिंगापुर-अमेरिका में मचा रहा है कोहराम

तेजस्वी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी द्वारा आरजेडी नेता से कहते हुए सुना जा सकता है कि आज आपके लिए हमने एक सरप्राइज रखा है। इस पर उन्होंने कहा, “ये केक है और हम लोगों का 200वीं सभा आज होना है। आज 205 हो जाएंगी पूरा करेगे तो. हम लोग चाह रहे हैं कि केक काटा जाए। आपका 200 तो हो चुका है, मेरा पहली बार हो रहा है कि 200 हो रहा है।

इंडिया गठबंधन वालों जवाब दो: इसी दिल्ली में गले में टायर बांध मेरे सिख भाई-बहनों को जिंदा जलाया…1984 सिख-विरोधी दंगे पर बोले PM मोदी

इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि मेरे दिमाग में ही नहीं था कि 200 हो गया है. हमें लगा कि 190 के आसपास हुआ है। विधानसभा में तो हमने इससे भी ज्यादा 250 के आसपास सभाएं की थीं इस पर वीईपी मुखिया ने कहा कि इस बार 250 पार हो जाएंगी क्योंकि सातवां चरण बाकी है।

Modi Government 3.0: अमेरिका के पॉलिटिकल एक्सपर्ट की भविष्यवाणी आ रही मोदी सरकार, बताई कितने सीटें जीत रही BJP

केक खिलाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग हमसे नफरत कर रहे हैं। वह भी मुंह मीठा कर लीजिए। क्योंकि इस बार हम लोगों की सरकार बन रही है। हम लोग नफरत के बाजार को बंद करके आप लोगों के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं।

 इस बार कुछ लोगों को मिर्ची लगना तय है

तेजस्वी ने जब पूछा कि केक काटने का आइडिया कहां से आया इस पर सहनी ने कहा कि इस बार कुछ नया करते हैं, जिससे कुछ लोगों को मिर्ची लगे।उसके बाद जब तेजस्वी ने पूछा कि आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं तो इस पर सहनी ने कहा, “ये भाईचारा जो है ना, ये लोगों को मिर्ची लगना तय है। जो हम लोगों को दोस्ती वाला, भाई चारा वाला कॉम्बिनेशन बना है, इससे बिहार ही नहीं देशभर के लोगों को मिर्ची लगना तय है।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

मछली खाने पर बीजेपी ने कसा था तंज

बता दें कि चैत्र नवरात्रि दिनों में तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह और उनके साथ VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी मछली खाते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में यह लिखा था कि यह वीडियो 8 अप्रैल का था। वहीं चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई थी। इसे लेकर बिहार की राजनीति में जमकर मछली पॉलिटिक्स देखने को मिला था। पीएम मोदी ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए राजद और तजस्वी पर निशाना साधा था।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

CM ममता को लगा बड़ा झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2011 के बाद से बने 5 लाख OBC प्रमाण पत्र रद्द किए

संतरा खाते हुए वीडियो शेयर पर बीजेपी पर किया था कटाक्ष

 इसके बाद दोनों नेताओं ने हेलीकॉप्टर में संतरा खाते हुए वीडियो शेयर किया था। तेजस्वी ने ऑरेंज खाते हुए वीडियो शेयर कर लिखा था- “हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे? इस वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं, लेकिन भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ देंगे।

ये भी खबरें पढ़ेः-

VIDEO: नवरात्रि में तेजस्वी यादव के मछली खाने पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- हिंदुओं का अपमान किया

Fish Politics in Bihar: पीएम मोदी का तेजस्वी पर हमला, पूछा- नवरात्र में नॉनवेज दिखाकर किसको खुश कर रहे

बिहार में मटन-मछली पॉलिटिक्सः डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले- बाप सावन में मटन खाते हैं और बेटा रामनवमी में मछली, जो क्रिकेट ग्राउंड में पानी पिलाता था, उसे राजनीति में ले आए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H