- शशि देवांगन. राजनांदगांव. जब इश्क में नानी रोड़ा बन गई तो नातिन और आशिक ने मिलकर नानी की हत्या कर दी. मृतिका नानी युवती को पढ़ा-लिखाकर अधिकारी बनाने का सपना बुनी हुई थी. नातिन के माँ-बाप नहीं होने से नानी ही युवती को पढ़ा-लिखा रही थी. 55 साल की ग्रैंडमदर ने युवती के लालन-पालन में कोई कोर कसर नहीं की. मगर युवती आरती देवांगन एक युवक के प्यार में इस कदर अंधी हो चुकी थी कि उसने इश्क में रोड़ा बन रही नानी की कहानी ही ख़त्म कर दी.
घटना विगत 14 मार्च की है, जिसका आज खुलासा हुआ है. आरोपी युवती आरती देवांगन और आशिकबाज आरोपी युवक वीरेन्द्र बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आपको बता दें कि कांकेतरा की 20 वर्षीय युवती आरती देवांगन को उसकी नानी मेहतरिन बाई पाल-पोस रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती आरती देवांगन के माँ-बाप नहीं थे तो नानी ने युवती को बुढ़ापे का सहारा मानकर पढ़ा-लिखाकर अधिकारी बनाना चाह रही थी.
आरोपियों ने मिलकर 14 मार्च की दोपहर नानी को डंडे से पीट-पीटकर जान ही ले लिए. हत्या के बाद गाड़ी से पेट्रोल निकालकर लाश को आधा-अधूरा जला दिए. आरोपियों का मन इतने में भी नहीं भरा तो नानी की लाश को गड्ढे खोदकर दफना दिए. बाद में बड़ी चालाकी से प्रेम में अंधी युवती आरोपी आरती देवांगन ने थाने में नानी की गुमशुदा दर्ज करवा दी. आख़िरकार पुलिस ने कई पहलुओं में मामले की तस्दीक की और रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला घटना का आज पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम करने भी भेज दिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर लिया गया है. पुलिस के प्राथमिक पूछताछ में ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना के बाद पूरा गांव स्तब्ध है. आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है. लोग इस घटना के खुलासा के बाद सहम सा गए हैं. गांव वालों को युवक और युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी पहले से थी, इसी के चलते ही पुलिस को आरोपियों पर पहले से शंका था. नानी के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होते ही गांव में तरह-तरह की अफवाहें थी, जिससे अब पर्दा उठ चुका है. लालबाग पुलिस बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.