नारायणपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत नारायणपुर जिले के ग्राम धौड़ाई में आयोजित समाधान शिविर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं एवं शिकायत सुनते हुए 2.50 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी. इस समाधान शिविर में धौड़ाई, पल्ली, कोंगेर, सूलेंगा, टेमरुगांव, कन्हारगांव, तोयनार एवं महिमागवाड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
इस दौरान नक्सलियों द्वारा उड़ाये जा रहे पुल-पुलिया को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि गोलियां चलाने वालों से पूछना चाहिए कि पुल-पुलियों को ध्वस्त करने से माताओं बहनों और क्षेत्र के लोगों को अस्पताल एवं आवागमन में कितनी दिक्कत होती है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2005 में धौड़ाई आया था, तब यहां की परिस्थिति अलग थी. लोगों के विश्वास, सहयोग, सुरक्षा बलों की चौकसी और विकास कार्यो से इस क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आया है. नारायनपुर से छोटे डोंगर तक रोड का निर्माण हो गया है. इस क्षेत्र में सड़क,पुल-पुलिया के निर्माण से शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है.
मुख्यमंत्री ने धौड़ाई के मुरिया पारा में पुलिया निर्माण के लिए 3.55 लाख, ग्राम पंचायत सूलेंगा के कोकपाड मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 8.66 लाख की घोषणा की है. कोंगेर बहेरहोड़ मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 5.34 लाख की राशि दिये जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्राम महिमागवाडी में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 लाख, धौड़ाई नल जल योजना के मरम्मत के लिए 6 लाख, धौड़ाई में गोंडवाना समाज के भवन के लिए 25 लाख,धौड़ाई में मिनी स्टेडियम के लिए 20 लाख,धौड़ाई के बिहान महिला समूह को भवन निर्माण के लिए 10 लाख,दण्डवन-छोटे फरसगांव पहुँचमार्ग निर्माण के लिए 20 लाख और तोयनार-ब्यानार पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 20 लाख रूपये के विकास कार्यो को भी स्वीकृति दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि नारायणपुर से ओरछा तक सड़क निर्माण का काम 30 जून तक पूरा हो जायेगा. सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत मजदूरी मूलक कार्य संचालित करें. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत जून 2018 तक नारायणपुर विकासखंड और सितंबर 2018 तक ओरछा विकासखंड के सभी घरों में सीएसपीडीसीएल और क्रेडा के माध्यम से बिजली पहुंचा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सौर सुजला योजना के अंतर्गत सिंचाई पंप रियायती दर पर मिलने से लघु किसान इस क्षेत्र में साग-सब्जी उगा रहे हैं. महिला समूहों के माध्यम से स्वरोजगार और जागरूकता नारायणपुर जिले में बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओ को चरणपादुका वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश डीएफओ को दिए.
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मुख्य सचिव अजय सिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.