रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज पर हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार वेरना कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के बीचोंबीच पलट गई. लाखेनगर निवासी वाहन चालक सोनू खटवानी समेत कार में सवार 2 युवकों को गंभीर चोट आई है.
गाड़ी का नंबर CG04- KS- 7777 है. ये कार आशीष खटवानी के नाम पर बताई जा रही है. फिलहाल दोनों घायल युवकों को VY अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xW9dlihvkXs[/embedyt]