बीजापुर। नक्सली जिले में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने ठेकेदार को भी अगवा कर लिया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. बता दें कि तुमनार से कोइटपाल के बीच सड़क निर्माण चल रहा था.
नक्सलियों ने 2 जेसीबी और 2 अजाक्स मशीन को जला दिया. आगजनी के बाद ठेकेदार विशाल कुमार का अपहरण कर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक विशाल कुरूद का रहने वाला था. नक्सलियों ने धारदार हथियार से ठेकेदार की हत्या कर दी और शव को आगजनी वाले स्थान पर फेंक दिया.
एक तरह से नक्सली इन हरकतों से स्थानीय लोगों और सरकारी कर्मचारियों में खौफ पैदा करना चाह रहे हैं. अभी राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में नक्सली अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं, इसके बाद नक्सली बैकफुट पर हैं.