चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 5 जुलाई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) जारी कर दिया. हालांकि आज 6 जुलाई से रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (PSEB Punjab Board 10th Exam 2022) 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट की घोषणा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से की गई. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.pseb.ac.in/results के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
फिरोजपुर की नैंसी बनी टॉपर
फिरोजपुर जिले की नैंसी रानी ने कुल 650 अंकों (99.08 प्रतिशत) में से 644 अंक हासिल कर राज्य में पहला हासिल किया है. वहीं संगरूर जिले की दिलप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान पर कोमनप्रीत कौर हैं. यानी की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड तीनों स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मार ली है. 10वीं का पास प्रतिशत कुल 97.94 फीसदी दर्ज किया गया है. जिला गुरदासपुर का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 99.52 है, जबकि फिरोजपुर का पास प्रतिशत सबसे कम 98.65 प्रतिशत है. पंजाब बोर्ड 10वीं में टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. टॉपर को 1 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को भी नकद पुरस्कार मिलेगा.
गुरदासपुर के छात्रों ने राज्य में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
10वीं कक्षा के परिणाम में गुरदासपुर के छात्रों ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसके बाद पठानकोट ने दूसरा और फिरोजपुर जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 3,11,545 नियमित विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3,08,624 उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित विद्यार्थियों को पास प्रतिशत 99.06 फीसदी दर्ज किया गया है. छात्राओं ने परीक्षा में छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं में कुल 99.34 फीसदी छात्राएं और 98.83 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: विजय कुमार जंजुआ बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, भगवंत मान सरकार ने अनिरुद्ध तिवारी को अचानक हटाया
होशियारपुर जिले का ओवरऑल रिजल्ट 99.80 प्रतिशत
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली की तरफ से घोषित 10वीं के परिणाम में होशियारपुर जिले का ओवरऑल रिजल्ट 99.80 प्रतिशत रहा है. कुल 17,327 बच्चों में से 17,225 बच्चे पास हुए. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सूबे की मेरिट सूची में जहां 312 बच्चों ने जगह बनाई, उसमें अकेले होशियारपुर जिले की 22 लड़कियों व 5 लड़कों सहित कुल 27 छात्रों ने अपना नाम दर्ज करवाया है.
किसान की बेटी सरगुनप्रीत भी बनी होशियारपुर जिला टॉपर
होशियारपुर के टांडा रोड पर दोसड़कां के साथ लगते सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्डेफतेह सिंह की छात्रा सरगुनप्रीत कौर 642 अंक (98.77 फीसदी) हासिल कर जिला टॉपर बनी है. ट्रू लाइट पब्लिक स्कूल, नसराला की राजिन्दर कौर 650 में से 642 अंक लेकर जिले में दूसरे और सरकारी सीसे स्कूल, हाजीपुर की सानिया 638 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक