स्पोर्ट्स डेस्क. खेल प्रेमियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शिखर धवन की टीम इंडिया में जबदस्त वापसी हुई है. इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं.

बता दें कि, इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां पर 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

भारत का वेस्टइंडीज दौरा
पहला वनडे- 22 जुलाई, 7 बजे
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, 7 बजे
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, 7 बजे

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त


हालांकि, बीसीसीआई ने अभी सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है, जबकि टी-20 सीरीज के लिए ऐलान बाद में होगा. उम्मीद की जा रही है कि पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. क्योंकि यह टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी के लिए काफी अहम सीरीज है.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.