हरिओम श्रीवास,मस्तूरी– बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाने में पदस्थ आरक्षक मिथिलेश साहू को उस समय आशिकी भारी पड़ गई,जब वह अपनी कथित प्रेमिका से मिलने शासकीय कन्या छात्रावास पचपेड़ी पहुंचा हुआ था.पुलिसिया स्टाइल में जब मिथिलेश अपनी दोस्त से मिलने छात्रावास पहुंचा और कन्या छात्रावास के अंदर आराम से चहलकदमी कर रहा था.तभी छात्राओँ ने कन्या छात्रावास में आरक्षक की गतिविधि को गलत बताते हुए हंगामा कर दिया.इस पर आरक्षक ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए छात्राओं को शांत करने की कोशिश की,लेकिन इस बीच छात्रावास में पदस्थ कर्मचारियों ने थाने जाकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत की,जिस पर उसे तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दिया गया.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत पचपेड़ी में 100 बिस्तर वाले कन्या छात्रावास संचालित हो रहा है.छात्रावास परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है,लेकिन कानून के रखवाले कहलाने वाले पुलिस के इस जवान ने इसकी परवाह नहीं की और फ्री स्टाइल में छात्रावास में घुस गया.इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास की अधीक्षिका छात्रवास छोड़कर चली जाती हैं,जिसकी पहले भी शिकायत हो चुकी है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं.

फिलहाल पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की भनक लगी और वहा पदस्थ आरक्षक को थाने से हटा दिया गया है.प्रशासनिक अधिकारी घटना की जांच की बात कह रहें हैं,वहीं घटना के बाद छात्रावास की अधीक्षिका संगीता टंडन इस मामले को दबाने में जुट गईं हैं. उनसे इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई,तो उन्होनें जानकारी देने से इंकार कर दिया.यह भी पता चला है कि इस घटनाक्रम का विरोध करने वाली कुछ प्रमुख छात्राओं को कुछ समय के लिये उनके घर भेज दिया गया है.