सरगुजा. ग्राम कराकी के किसान सुखसागर ने मुख्यमंत्री को मुनगा और कटहल भेंट किया. सीएम ने किसान द्वारा दिया हुआ सामान सम्मान पूर्वक ग्रहण किया और अपने हेलिकॉप्टर में रखवा दिया. सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह आज सरगुजा जिले के ससोली गांव लोक समाधान शिविर में पहुंचे हुए थे. यहाँ शिविर संपन्न होते ही अगले पड़ाव पर जाते समय ग्राम कराकी के किसान सुखसागर ने सीएम को 5 कटहल और मुनगा भेंट किया.
किसान ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पास कटहल के दो पेड़ हैं. साथ ही कई मुनगा के भी पेड़ हैं. उनके पास 3 एकड़ जमीन है. वह इस जमीन पर धान के अलावा गन्ना और गेहूं की फसल लेता है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि वह किसान मित्र है. गावं के किसानों को सरकार की कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देता है. मुख्यमंत्री ने यह सुनते ही सुखसागर की जमकर तारीफ की.