रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर तबादला किया है. इसमें 9 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. कोरबा, कोरिया, राजनांदगांव समेत कई जिले SP बदले गए हैं. इसमें SP डी. रविशंकर को जशपुर, SP संतोष सिंह को कोरबा, SP भोजराम पटेल को महासमुंद, SP प्रफुल्ल ठाकुर को राजनांदगांव और SP त्रिलोक बंसल को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही SP इंदिरा कल्याण एलेसेला को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कमान सौंपी गई है. सुजीत कुमार को सेनानी, 10वीं वाहिनी छसब सूरजपुर भेजा गया है. वहीं राजेश कुमार को सेनानी, 11वीं वाहिनी छसब जांजगीर की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही विवेक शुक्ला- सेनानी, 15वीं वाहिनी छसब बीजापुर की कमान मिली है.
देखिए आदेश की कॉपी-