मोसीम तड़वी,बुरहानपुर. करोड़ों की लागत से बने बुरहानपुर जिला अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां कि देख-रेख करने वाले अस्पताल प्रबंधन, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी सभी नदारद चल रहे है और जानकारी ये भी है कि कुछ वार्ड बॉय ने तो अपनी हदें पार कर दी है. हालात ऐसे है कि मरीज के इलाज के लिए आए परिजन कही खुद बीमार न हो जाए.

करोड़ों का अस्पताल व्यवस्था लाचार

जिला अस्पताल की सफाई पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद हालात ऐसे है कि यहां दो मिनट बैठना भी मुश्किल है. परिसर में फैली गंदगी के कारण यहां मरीज के परिजन मुंह में कपड़ा बांधने को मजबूर है. वार्डो मे एंट्री लेते ही बदबू शुरु हो जाती है. सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के कारण पूरे परिसर में बदबू फैल गई है.

बुरहानपुर जिला अस्पताल

इसे भी देखे – टीआई हाकम सिंह सुसाइड केस: ASI रंजना के भाई और एकमात्र चश्मदीद की जलने से मौत

वार्ड बॉय की ऐसी हरकतें

अस्पताल में गंदगी ही एक मामला नहीं है, यहां के वार्ड बॉय की हरकतों के बारे में भी परिजनों ने बताया. अस्पताल के वार्ड बॉय ही शराब के नशे में वार्डों में घूम घूमकर गंदी हरकते करते है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि पिछले दिनों इस अस्पताल से कुछ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी सामने आई है. यहां रात के समय वार्डों की लाइट बंद कर दी जाती है.

इसे भी देखे – MP VIDEO: विदिशा कलेक्टर ध्यान दे! ये आपके जिले की तस्वीर है, लोग नदी पार कर जाते हैं श्मशान

बुरहानपुर जिला अस्पताल में सभी नदारद

यहां सुरक्षा कर्मी भी नदारत रहते है, परिजनों का कहना है कि गेट पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नरज नहीं आते है. सफाई व्यवस्था की बात करे तो ग्राउंड से लेकर तीसरी मंजिल तक बदबू आती है, मरीज के परिजन खाने खाते समय भी समय मुँह पर कपड़ा लगाते है, अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं है.

बुरहानपुर जिला अस्पताल

मरीज अपनी सेहत ठीक कराने अस्पताल पहुंचते है, पर परिजनों के मुताबिक अस्पताल की सेहत ठीक नही चल रही. इन सारी अव्यव्स्थाओं के बीच जिला अस्पताल में इलाज कराना उनकी भी मजबूरी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus