हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस मुख्यालय पर टीआई हाकम सिंह की गोली से घायल एएसआई रंजना खांडे के भाई (चश्मदीद) कमलेश खांडे की आग लगने से मौत हो गई है. कमलेश खांडे धार स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ था. दाल बाटी बनाते वक्त कंडे में आग लगाने के दौरान हादसा हुआ है. जिस कारण 30 परसेंट जल चुका था. अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश खांडे की मौत हो गई.

इंदौर पुलिस मुख्यालय पर टीआई हाकम सिंह पवार और एएसआई रंजना खंडे के विवाद में कमलेश खांडे मौके पर मौजूद था. इंदौर पुलिस लगातार टीआई सुसाइट और गोली मारने के मामले में रंजना खांडे और उसके भाई से भी पूछताछ कर रही थी. इस मामले में कमलेश एकलौता चश्मदीद था. जिससे लगातार पुलिस पूछताछ कर रही थी.

सुसाइड करने वाले TI की प्रेम कहानीः टीआई की हैं दो बीवी और एक गर्लफ्रेंड, मोबाइल चैट में 50 लाख लेनदेन का जिक्र, पुलिस डाटा रिकवर करने में जुटी

बता दें कि 24 जून को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई हाकम सिंह ने एएसआई रंजना खांडे को गोली मारकर खुद को गोली मार ली थी. इस घटना में रंजना बाल-बाल बच गई, जबकि टीआई हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने इसे रंजना और हाकम सिंह के बीच प्रेम संबंध को लेकर विवाद बताया था. घटना से कुछ देर पहले रंजना और उसके भाई की मुलाकात टीआई हाकम सिंह से पुलिस कंट्रोल रूम के रेस्टोरेंट में हुई थी. जिसके बाद वे बाहर निकल आए.

टीआई के सुसाइड की इनसाइड स्टोरीः इंदौर में पोस्टिंग के दौरान महिला ASI के घर में रहते थे TI, एएसआई पहले भी एक एसआई समेत दो लोगों के खिलाफ दर्ज करवा चुकी है रेप का मामला

गोलीकांड का एकमात्र चश्मदीद एएसआई रंजना का भाई कमलेश था, लेकिन अब आग लगने से जलने की वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद रंजना ने कार के पैसे के लेन-देन का विवाद टीआई हाकम सिंह से बताया था, लेकिन टीआई हाकम सिंह के परिजनों के मुताबिक रंजना टीआई हाकम सिंह ब्लैकमेल कर रही थी. अब इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus