प्रवर्तन निदेशायल (ED) इन दिनों कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. ED की कई बड़े-बड़े लोगों के घरों और उनके अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में ED की टीम मुख्यमंत्री के करीबी व विधायक प्रतिनिधि के ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की ओर से यह कार्रवाई कथित टेंडर घोटाले को लेकर की गई है.

झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra के साहेबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी जारी है. खबर है कि ईडी की इस कार्रवाई में उनके साथ केंद्रीय बलों के जवान भी हैं. ईडी की टीम सुबह-सुबह Pankaj Mishra के धनबाद स्थित आवास पर पहुंची. उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ तैनात की गई है. इसके अलावा दो पत्थर कारोबारियों के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है.

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में खनन घोटाले और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में की जा रही है. इस कार्रवाई की आंच राज्य के सत्ता प्रतिष्ठान तक पहुंच सकती है और इसकी वजह से हेमंत सोरेन के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है. सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा में साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस क्षेत्र के लिए उन्होंने पंकज मिश्र को अपना प्रतिनिधि बना रखा है. ईडी ने पंकज मिश्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर पहले ही केस दर्ज किया है.

पंकज मिश्रा के रांची और साहिबगंज स्थित ठिकानों के साथ-साथ उनके करीबी साहिबगंज के मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत, साहिबगंज में फेरी सेवा जहाज के संचालक राजेश यादव उर्फ दाहू यादव, बड़हरवा में पत्थर व्यवसायी कृष्णा सहित तीन लोगों के घरों के अलावा कुछ होटलों में भी ईडी की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं.

इसे भी पढ़ें – रफ्तार का कहरः तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 1 गंभीर घायल, चालक फरार…

जांच से डरने वाले नहीं

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बातचीत करते हुए Pankaj Mishra ने कहा था कि वो ED की जांच से डरने वाले नहीं हैं. वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ED के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं.

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS: PM मोदी के दोस्त को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर, हमलावर गिरफ्तार…

BJP सांसद ने कसा तंज

ED की रेड पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, ” पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया, उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूं. पंकज भाग नहीं पाया? आखिर ED की जॉंच में उसके यहां छापेमारी चालू हो गई, बेचारा इंतजार भी कर रहा था, मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है.”

बता दें कि मई में झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. छापामारी के बाद कई दस्तावेजों और करोड़ों की नगदी बरामदगी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पूजा सिंघल खान सचिव के पद पर तैनात थीं और उनसे राज्य में खनन पट्टों के आवंटन में हुई गड़बड़ियों और विभिन्न जिलों में अवैध खनन को लेकर पूछताछ हुई थी. इस मामले में कई बार सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम सामने आया था. उन्हें भी खनन पट्टा आवंटित किया गया है.