Jalaun Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट पर आज मतदान जारी है. इस सीट पर भाजपा के भानु प्रताप वर्मा और सपा के नारायण दास अहिवार के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बार करीब 20 लाख से अधिक मतदाता 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.

जालौन लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी चर्चा भाजपा के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के बीच हो रही है. इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच मुकाबला काफी तेजी से बढ़ रहा है. जालौन में इस बार 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी इंडिया गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. 

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में युवक ने BJP को दिया 8 बार वोट, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jalaun Lok Sabha Election

जालौन लोकसभा सीट पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1588 है. मतदेय स्थलों की संख्या 2262 है, जिसमें क्रिटिकल बूथ 249 और बरनेबिल 33 हैं. जालौन सु. सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद भानु प्रताप वर्मा को सपा-कांग्रेस गठबंधन के नारायण दास अहिरवार टक्कर दे रहे हैं. वहीं बसपा ने सुरेश चंद्र गौतम को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में जालौन में भाजपा के भानु प्रताप वर्मा ने बसपा के अजय सिंह पंकज को हराया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक