शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने सत्ताधारी बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग और मतगणना में षडयंत्र का आरोप लगाया है।

भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। भिंड में भी मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग की घटना हुई थी। सरकार के इशारे पर पुलिस ने वोट डाले है। फर्रुखाबाद से बड़ी घटना भिंड में हुई थी। बता दें कि ये वहीं फूल सिंह बरैया जिसने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और सरकार नहीं बनने पर मुंह काला करने की घोषणा की थी। इसी तरह मंडला से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने भी षड्यंत्र का आरोप लगाया है। कहा कि- बीजेपी जीत के लिए कुछ भी कर सकती है। बीजेपी नेता जिन तरह से बयान दे रहे हैं उन्हें देखकर समझ आता है। बैठक के सवाल पर कहा कि मतगणना के दिन किस तरह की सावधानी रखनी है, उन सभी गंभीर विषयों पर चर्चा की जाएगी।

दिल्ली सीबीआई की रडार पर एमपी के 70 नर्सिंग कॉलेजः CBI को मिले भ्रष्टाचार के कई इनपुट, संचालकों में हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H